Coronavirus update :फिर दी देश में कोरोना ने दस्तक एक दिन में 3800 नए केस

Coronavirus update :फिर दी देश में कोरोना ने दस्तक एक दिन में 3800 नए केस : पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 3800 के लगभग नए मरीज के केश सामने आये है । इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को 2994 नए मामले निकल के आये थे। वहीं शनिवार को 3,095 नए मामले दर्ज किए गए है

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 3800 के लगभग नए मरीज के केश सामने आये है । कल यानी शुक्रवार को 2994 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं शनिवार को 3,095 नए मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़े : नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम
आज 27 %ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में बढ़ते कोरोना मरीज की एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। हलाकि वही एक्टिव केस 0.04 फीसदी है। और पिछले 24 घंटे में लगभग 1784 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
हमे आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 4.41.73,335 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.77 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 फीसदी और वीकली. पॉजिटिविटी रेट 2.24 फीसदी है।
यह भी पढ़े : POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
एक दिन में कितने लोगों की मौत
हलाकि आप को बता दे की भारत देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। परन्तु कल कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई थी। अब तक कोरोना संक्रमण से लगभग 530881 मरीजों की मौत हो चुकी हे। जैसा की आप को बता दे मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। और वही कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है।

देश भर में पिछले 24 घंटे में 2.799 वैक्सीन की डोज दी है कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 830 ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों को डेक ते हुए क्या सरकार कुछ नियम बनाये गी हलाकि अभी कुछ नियम नहीं बने है
यह भी पढ़े : 1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए
इन राज्यों में रखे नज़र बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
भारत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इनमें महाराष्ट्र. तमिलनाडु, गोवा और हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं। वही दिल्ली में एक ही जगह शनिवार को कोरोना के 400 से ज्यादा नए मरीज निकल के आये राज्य में संक्रमण दर अब 14 फीसदी के पार पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में 669 नए केस दर्ज किए गए। देखते देखते कोरोना के मरीज़ बढ़ते जा रहे ह हलाकि इन मरीजों में कुछ मरीज ठीक भी होते जा रहे है

यह भी पढ़े : https://www.mpmandibhav.com/maruti-suzuki-ciaz-2/
Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है
UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन