Coronavirus देश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस

Coronavirus देश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस: जैसा की भारत देश में कोरोना के मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है जैसा की हमारे सुचना कर्ताओ से पता चल है की कोरोना के मरीज में बढ़ोतरी हो रही है हालांकि रविवार को नए मामलों में कल के मुकाबले मामली गिरावट आई है। परन्तु देश के में मरीजों की संख्या देखते हुए हालात बेहद गंभीर हो सकते हैँ।
हलाकि एक दिन में 10,093 कोरोना के मरीज सामने आये ।और मरने वालो की गिनती 23 है जी हां 23 लोगो की मोत हो चुकी है हलाकि अभी नए केश की संख्या 57550 के आसपास है
यह भी पढ़े :पेट्रोलियम कंपनी घर बैठे वाट्सप से गैस सिलेंडर बुक करे जानिए पूरी प्रोसेस
देश में बना टेंशन का माहौल
जैसा की भारत देश में कोरोना से टेंसन का माहौल बन गया है ।( corona virus )कोरोना रुक ने का नाम ले रहा है। इन दिनों नए कोरोना के मरीजों की संख्या बताया जा रहा है की 10005 से ज्यादा बताया जा रहा है हलाकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 57. 550 हो गई है।

यह भी पढ़े: TVS BIKE पेट्रोल ख़त्म होने पर भी आप को पेट्रोल पंप तक ले जायगी ये बाइक जानिए इस बाइक 3 खास फीचर
महाराष्ट्र में फेल रहा कोरोना
जैसा की बताया जा रहा है की महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वॉयरस के मरीज़ के 700 के करीब नये केश आये हैं। इस सब के बिच 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। महाराष्ट्र राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 1.152 नये मामले सामने आये थे और 4 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े: PM किसान सम्मान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी
देश में मोत का मातम
हलाकि बताया जा रहा है की भारत देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस से 23 लोगो की मोत की खबर हमारे पास आयी है। अब तक कुल 531114 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

क्या कोरोना वायरस से रिकवरी हो सकती है
कोरोना वायरस से रिकवरी की बात करें तो भारत देश में पिछले 24 घंटे में 6,248 मरीज़ ठीक हो क्र घर की और चले गए हैं। इसी के साथ भरत देश में रिकवरी का अकड़ा अब 4,42,29,459 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। देश में शनिवार को 10753 नए मामले सामने आए थे। परन्तु इनमे से 40 लोगो की कोरोना से मोत हुई हैं

यह भी पढ़े : Shear Market शेयर मार्केट से रोज़ कमाए 5000 रूपये से 10000 रूपये जानिए कैसे ट्रेडिंग से जल्द बन सकते है अमीर
हालांकि हमारे खबर के अनुसार हम कल के मुकाबले आज नए मामलों में गिरावट के साथ मरीज़ो की संख्या भी काम है। दो दिन पहले यानी शुक्रवार को 12.80 कोरोना मरीज़ मामले सामने आए थे। जबकि उससे पहले गुरुवार को 10. 158 मरीज मिले थे।

यह भी पढ़े :PM MUDRA YOJANA युवाओ के लिए सुनहरा अवसर अब PM मुद्रा योजना के तहत बिज़नेस करना हुआ आसान
दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका CRPF में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल पद पर होगी भर्ती जल्द करे अप्लाई
AUTO MOBILE महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही है मारुती की 4X4 जानिए कब होंगी ये लांच