CNG UPDATE सरकार ने किया बड़ा फैसला CNG गैस के घटाए दाम जानिए अब कितनी होंगी CNG की कीमत

CNG UPDATE: सरकार ने किया बड़ा फैसला CNG गैस के घटाए दाम जानिए अब कितनी होंगी CNG की कीमत दरसल मामला ऐसा है की 6 अप्रैल की कैबिनेट कमिटी ने की एक बैठक में एक ऐसा बड़ा फैसला किया झा CNG गाड़िया चलने वालो को बड़ी खुसी हुई है दरसल केबिनेट की बैठक में प्राकृतिक गैस पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।

हलाकि ऐसे बड़े कदम इसलिए जा रहे है आने वाली कुछ दिनों बाद चुनाव आने वाला है तो सरकार अपने देश के लोगो का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर ने के लिए कुछ बड़े कदम उठा रही है जिस से आम जनता को फायदा तो होंगे उसके साथ सरकार भी अपना फायदा निकल लेगी हलाकि सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूल को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े: Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई
इसके चलते पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) गैसों की कीमत जल्द सस्ती हो सकती है। सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूल को मंजूरी दे दी है। हलाकि सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों को एक दायरे में रखने के लिए इनके लिए सीमा तय की गई है।

यह भी पढ़े: AUTO MOBILE महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही है मारुती की 4X4 जानिए कब होंगी ये लांच
कितनी होंगी CNG गैस की कीमत
जैसा की सरकार ने CNG गैस की कीमत 4 डॉलर रखने के सोचा है हलाकि CNG की कीमत अधिकतम सीमा 6.5 डॉलर प्रति तय की है, हलाकि CNG गैस आज क्र डोर में दर 8.57 डॉलर प्रति है। जैसा की बता दे ये कीमत सिर्फ दो साल तक ये सीलिंग फिक्स रहेगी। इसमें दो साल बाद सालाना 0.25 डॉलर प्रति इसको बड़ा दिया जाये गए

यह भी पढ़े : दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका CRPF में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल पद पर होगी भर्ती जल्द करे अप्लाई
आखिर क्या है नया फॉर्मूला?
सबसे पहले आप को हम ये बता दे की गरेलु गैस की कीमत अंतराष्टीय गैस ट्रेडिंग हब के हिसाब से नहीं तय की जाये गी | हलाकि इसकी जगह घरेलू नैचुरल गैस की कीमत अब इंडियन फूड बास्केट के आधार पर तय होगी। इसके लिए इंडियन फूड बास्केट के पिछले एक महीने की औसत कीमत को आधार बनाया जाएगा और इसके 10% के बराबर नैचुरल गैस की कीमत रखी जाएगी।

जैसा की सरकार के फैसले के अनुसार नया फार्मूला हर महीने गैस की कीमत की जांच करेगी उसके साथ ही नई कीमत का निर्धारण करेगी। इसके अलावा नए फॉर्मूले के तहत कीमतों का एक ऊपरी और निचली सीमा भी होगी।
यह भी पढ़े: Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट
TATA IPL 2023 KKR के लिए बुरी खबर श्रेयस अय्यर हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर जानिए पूरा मामला
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान
GDP वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी 2020 से 2030 में रह सकता है मंदी का दौर क्या कारण जानिए