मुख्यमंत्री योजना प्रदेश के युवाओ के लिए खुश खबर अब मिलेगे हर महीने 8000 रुपए जानिए पूरि जानकारी

मुख्यमंत्री योजना प्रदेश के युवाओ के लिए खुश खबर अब मिलेगे हर महीने 8000 रुपए जानिए पूरि जानकारी आज के समाये प्रदेश में बेरोजगारी के मामले सामने आ रहे है जिस से परसान युवक युवती अपने पढ़ाई को पूरी कर ने के बाद घर बैठे है लोगो की पर्सनी देख ते हुए मध्य प्रदेश के CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN द्वारा प्रदेश के जितने बेरोजगार है उन सब के लिए घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे युवा इस योजना के पात्र होंगे, जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है हलाकि अभी भी नौकरी नहीं मिली है या किसी भी तरह का रोजगार नहीं मिला है।उन बेरोजगार युवक युवती को सरकार ट्रेनिंग देगी आवर साथ में हर महीने उनके खातों में 8000 रुपए की राशि डाली जाए गई

यह भी पढ़े :राहुल गाँधी को हुई 2 साल की जेल क्या 2 साल की जेल होने पर लोकसभा सदस्यता रद्द होगी या नहीं जानिए
जानिए कब हुई मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना की घोषणा
प्रदेश के CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना जिस में बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग दि जाएगी, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार पाने के योग्य हो जाये। CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN द्वारा भोपाल में आयोजित “एमपी यूथ महापंचायत 2023” में इस योजना की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी अन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।जिस से प्रदेश के बेरोजगार युवा को रोजगार मिल सके जिस से युवा अपनी रोजी रोटी के लिए बहार नहीं भटके गा

यह भी पढ़े : पीएम किसान योजना करोडो किसानो के खातों में आयेगा पैसा जानिए 14वी क़िस्त की पूरी जानकारी
CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN द्वारा कौशल योजना की घोषणा करते हुए MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN जी द्वारा कहा गया कि- “आज मैं एक घोषणा कर ने जा रहा हूं। जिसका फायदा प्रदेश के सारे बेरोजगार युवक युवती को होंगे ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उनके खातों में 8 हजार रू प्रतिमाह डाला जाएगा।” ।
यह भी पढ़े :आधार कार्ड को कैसे कर सकते है वोटर आईडी से लिंक आइये जानते है
1 जून 2023 से मुख्यमंत्री युवा कौशल विकाश योजना शुरू की जायेगी
जानिए मध्यप्रदेश युवा कौशल कमाई योजना
यह भी पढ़े : मध्य्प्रदेश के किसानो को मिली राहत गेहू खरीदी रजिस्ट्रेशन फिर से खोला गया
युवा कौशल कमाई योजना
आप को बता ते हुए चलु इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार रूपये प्रदान करेगी। ये 8 हजार रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायेगें जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे।
CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN का उदेश्य
CM MR .SHIVRAJ SINGH CHOHAN का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कोई भी युवाओ को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पढ़े जिस से युवा को इस लायक बनाना है। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का लाभ पाकर आवेदक नौकरी पाने के योग्य बन जायेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक को उसी कंपनी में या दूसरी जगह नौकरी दिलवाने की कोशिश भी सरकार द्वारा की जाएगी।

आइये जानते है मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास रोजगार ना हो।
- आवेदक ट्रेनिंग के लिए पात्र हो।
https://www.mpmandibhav.com/bajaj-ct-110x/
https://www.mpmandibhav.com/mahindra-thar-2023-4/
https://www.mpmandibhav.com/tarak-mehta-ka-ulta-chasma-73/
मुख्यमंत्री योजना प्रदेश के युवाओ के लिए खुश खबर अब मिलेगे हर महीने 8000 रुपए जानिए पूरि जानकारी इस योजना की तारीख
आप सब इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म 01 जून 2023 से भरे जायेंगे। पात्र आवेदकों को 01 जुलाई 2023 से रूपये दिए जायेंगे।
-
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए 01 जून 2023 से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। योजना से सबंधित जानकारी जल्द ही विभाग द्वारा शेयर की जाएगी। जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार इस योजना से सबंधित जानकारी देंगे, इस वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। आप सभी का हम से जुड़े रहने का धयन्वाद