India Newsjbalpur
Chhindwara News: नाला पार करने के दौरान पति-पत्नी बहे, एक किमी दूर मिले दोनों के शव

छिंदवाड़ा, । जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम गुमतरा में नाला पार करते समय तेज बहाव में पति-पत्नी के बहने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। 24 घंटे बाद दोनो के शव एक किमी दूर झ़ाड से अटके मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को झाड़ से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद पति-पत्नी के शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
बिछुआ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक गुमतरा के फूलभान शाह मरावी और उनकी पत्नी कृष्णा मरावी की मौत हो गई है। बिछुआ थाना प्रभारी पटले के मुताबिक घटना 20 जुलाई शाम की है। गुमतरा के दलखा टोला में रहने वाला फूलभान (50) एवं उसकी पत्नी कृष्णा बाई ( 45) पास ही की बस्ती से घर की तरफ आ रहे थे, तभी अत्यधिक बारिश होने से यहां के नाले के उपर से पानी बह रहा था। ऐसे में जब वह नाला पार करने लगे तो अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों ही एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए तथा नाले में बह गए थे। जिसके बाद उसके भाई ने उसकी खूब तलाश की। ऐसे में जब वह नहीं मिले तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।