jbalpurIndia News
Chhindwara News: अनाज व्यापारी के ट्रक में मिला सरकारी राशन, पुलिस ने किया जब्त

छिंदवाड़ा, । जिले में सरकारी राशन की दुकानों में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले चावल की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी चल रही है। कुंडीपुरा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शनिवार को गांधी गंज इलाके में सिवनी प्राण मोती से एक ट्रक चावल जब्त किया है। पुलिस ने गोदाम से निकले ट्रक को रोककर चेक किया तो ट्रक में चावल भरा पाया गया, ये ट्रक व्यापारी जिले के बाहर भेज रहा था। ट्रक जब्त कर तत्काल खाद्य अधिकारी को सूचित किया गया। इसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया, जिसमें पाया गया कि चावल तो राशन दुकानों का था, किंतु व्यापारी के पास कहां से आया इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सिटी सीएसपी प्रियंका पांडे और थाना प्रभारी पुरवा चौरसिया मौके पर पंहुचीं हैं। गोदाम गांधी गंज के अनाज व्यापारी नरेंद्र साहू के पुत्र पुनीत साहू का बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर सहित व्यापारी को भी थाने बुलाया। पुलिस को ट्रक में 180 बोरा चावल मिला है। साथ ही जब टीम गोदाम पंहुची तो गोदाम में भी चावल मिला। सरकारी दुकानों का यह राशन कैसे व्यापारी के पास आया इस मामले की जांच पुलिस के साथ-साथ खाद्य विभाग की टीम भी कर रही है।