Markets

Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान : नमस्कार मेरे दोस्तों जैसा की आप ने हड्लिने पढ़ लिया है तो आप जान ही चुके होने की हम आज किस बारे में बात कर ने  वाले है  आज के टाइम में हर कोई अपना एक बिज़नेस कर न  चाहता  हैपर हर कोई बिज़नेस नहीं कर पता ऐसा क्यों है की आज के टाइम में लोग बिज़नेस में फेल हो जाते है तो

1600w Ea5XM1OnoPA 1
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

आइये में आप को बता ता हु की लोग बिज़नेस में क्यू असफल होजाते है हर बिज़नेस को चला ने के लिए आप के पास ग्राहक का होना भी भोत जरुरी है आप कितने ही बड़े पैसे वाले हो या कितना ही बड़ा आप का बिज़नेस हो आप तब तक सफल नहीं होंगे जब तक आप के पास ाचे ग्राहक नहीं होंगे हलाकि बिज़नेस तो आज हर कोई शुरू कर देता है लेकिन उस बिज़नेस में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कैसे लाएं इसकी तकनीक बहुत कम लोगों के पास होती है।

ग्राहक बढ़ेंगे तो आपकी बिक्री बढ़ेगी, जब बिक्री बढ़ेगी तो आपका मुनाफा भी बढ़ेगा और मुनाफ़ा बढेगा तो आपका बिज़नस बढ़ेगा। इसलिए  हम आपको 5 ऐसी  एडवांस तरीके बताने वाले है  जिसके  जरिए आप अपने बिज़नेस के लिए ज्यादा से ज्यादा  ग्राहक अपने पास बुला सकते हैं

1. ग्राहक की करे पहचान 

देखिये आप  कोई भी  बिज़ेनस की शुरुआत करते है तो आप को उस समय सबसे पहले अपने ग्राहक को पहचानें।  आप को  ध्यान    रख न होंगे की  आपके बिज़नेस के  कस्टमर कौन-कौन है।  जिस के लिए आप को अपने बिज़नेस को चलने के लिए छानबीन क्र न होंगे ।

अगर आप कोई सामन बना रहे है मतलब आप कोई प्रोडक्ट का निर्माण करते है तो  उसका प्रयोग कौन करेगा, स्त्री-पुरूष, बुजुर्ग, बच्चे, जवान, कौन और किस आयु वर्ग के लोग आपके ग्राहक  कोण होंगे   इसकी पहचान करना सबसे ज़रूरी है।

यह भी पढ़े: Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा

अपने  ग्राहक  की पहचान करने के बाद  आप उन सभी को अपने बिज़नेस का एक हिंसा बना ने की तयारी करे जिस से ो सभी ग्राहक आप के बिज़नेस को चला सके और इसके साथ  आगे की रणनीति तैयार करें। जब एक बार आप अपनी  ऑडियंस सेट कर लेते हैं तो बिज़नेस को बढ़ाना और प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना आसान हो जाता है।

preview page0
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

2. ग्राहक को समस्या नहीं उसका समाधान सैल करे  

जैसा की आप ने देखा होंगे की आज कल सब बिज़नेस मेन अपने ग्राहक को उनकी समस्या का समाधान नहीं करते इसके कारण बहुत से बिज़नेस बंद हो जाते है   और कई बिज़नेस में या कोई बड़ी कंपनी में ग्राहक दौड़े चाले आते है क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान मिलता है।

Business karne ka tarika
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

आप को में एक उद्धरण देता हु अमेज़न कंपनी कस । उन्होंने देखा कि भारतीय  ग्रहक को अपना सामान पाने के लिए किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने होम डिलीवरी सेवा की शुरूआत की और  आज अमेज़ॉन कंपनी नंबर एक बन गई है ।

यह भी पढ़े : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

आप ने देखा होंगे की  लोगो को कही जाने के लिए गाड़िया नहीं  में ओला ओर ऊबर जैसी कंपनी ने  इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने ओला उबेर की शुरुआत की और आज उनका बिज़नेस देश-विदेश में सफल हो रहा है। अगर आप भी ज्यादा  ग्राहक पाना चाहते हैं तो आप कस्टमर की परेशानियों को ढूंढें और उनका समाधान दें। इससे ज्यादा  ग्राहक आपके पास आएंगे।

3.  क्या आप ग्राहक के साथ लॉयल  है  

जैसा की हर बिज़नेस में आप ने देखा होंगे की कई सरे बिज़नेस इसलिए बंद होते है ो सभी उनके ग्राहक से लॉयल मतलब अच्छे से   पेश नहीं आते है  इसलिए कोई  भी बिज़नेस के लिए लॉयल  ग्रहक का होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर  ग्रहक  आपके प्रोडक्ट के प्रति लॉयल है तो आपके प्रोडक्ट में अगर कमी भी होगी तो वो आपको छोड़ कर नहीं जाएंगे और अपने साथ और भी ज्यादा  ग्राहक को  लेकर आएंगे। आप को में एक उदाहरण देता हु

Loyalty
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

आप ने देखा तो होंगे ही टाटा कंपनी के जुड़े प्रोडक्ट देख सकते हैं। लोगों को उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी पर इतना भरोसा है कि वो कहीं दूसरे प्रोडक्ट को लेने नहीं जाते। यही कारण हैं कि टाटा ग्रुप इतने सालों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। यही बात आपके बिज़नेस पर भी लागू होती है। अगर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना है तो अपने  ग्रहक  के बीच विश्वास  बना होना जरुरी है  । एक बार कस्टमर आपके प्रोडक्ट पर भरोसा करने लग जाएंगे तो वो आपको छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़े : Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

4.  क्या आपने बिज़नेस को उपडेट किया 

आज अक्ल ऐसे कई बिज़नेस है जो अपने बिज़नेस को अपडेट नहीं रखते है अगर आपको मार्केट में अपने बिज़नेस को लंबे समय तक बनाए रखना है तो आपको अपने बिज़नेस को हमेशा अपडेट रखना होगा। बिज़नेस में  ग्राहक  हर समय बदलते रहते हैं। अगर आप समय के साथ नहीं चलेंगे तो ग्रहक जल्द ही  आप को और आप के बिज़नेस का साथ छोड़ देंगे। इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को समय के साथ अपडेट करते रहें या उसके साथ-साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च करते रहें जिससे  ग्राहक का मन आपके बिज़नेस में  बना  रहे।

आप पारले कंपनी का उदाहरण ले सकते हैं। आप देख सकते हर ो इंसान के मु पर पार्ले जी का नाम है  पारले जी बिस्कुट आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन पारले ग्रुप ने खुद को केवल पारले जी बिस्कुट पर ही बांधे नहीं रखा बल्कि अन्य प्रोडक्ट भी बनाए। जिससे अन्य वर्ग के लोग भी उनसे जुड़ गए।

download 28
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

आज भी लोग पारले जी बिस्कुट भी खाते हैं और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट भी। इसलिए हमेशा खुद को मार्केट के ट्रेंड के अनुसार अपडेट रखें।  और अपने बिज़नेस को अपडेट रखे जिस से आप अपने बिज़नेस को लम्बे समय तक चला पाओ गए

यह भी पढ़े: POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा

5. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग 

जी हां आप ने अपने बिज़नेस की मार्केटिंग पर ध्यान देना होंगे जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज का समय डिजिटल हो गया है, किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो रूक कर आपकी बात सुने। इसलिए आज लोगों को जल्दी-जल्दी काम करते हुए सारी जानकारी चाहिए।

अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए ज्यादा ग्रहक  चाहिए तो आपको खुद को डिजिटल माध्यमों से जोड़ना होगा। सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेकर अपने लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपने पास बुला सकते  होंगे। इससे आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा और ग्राहक भी आपके पास ज्यादा आएंगे।

Marketing 3
Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

बिज़नेस में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर पाने में यह 5 तकनीक आपके बहुत काम आ सकती हैं। आप इनकी मदद से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और अधिक कस्टमर पा सकते हैं। इन टिप्स का प्रयोग करके आप अपने ग्राहक को संतुष्ट कर सकते हैं और उन्हें लॉयल बना सकते हैं। यह टिप्स बिज़नेस को सफल बनाने में आपकी बहुत मदद करेंगी।

यह भी पढ़े : Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button