India News

Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट:  जैसा की आप ने हड्लिने पड़ी है 30000 रूपये बिकती है सब्जी तो हम आप के लिए लाये है एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिस से आप अपने खेतो में इस सब्जी की खेती कर ते है तो सायद आप भी बड़ी मोती कमाई कर सकते है  इस सब्जी का नाम है  मशरूम ये सब्जी एक पहाड़ी सब्जी है।

Gucchi Mushroom Of Kashmir
Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

जैसा की आप को बता दे की ये सब्जी सब से जयदा  हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू, मनाली के जंगलों में पाई जाती है। इसके साथ ये सब्जी  कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी पाई जाती है।  हलाकि इसकी डिमांड भारत देश के अलावा बड़े विदेशो में भी डिमांड है जैसे  अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड में काफी रहती है। हार्ट के मरीजों के लिए इसे संजीवनी माना गया है

यह भी पढ़े: TATA IPL 2023 KKR के लिए बुरी खबर श्रेयस अय्यर हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर जानिए पूरा मामला

एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

हलाकि इस सब्जी को अपने खेतो में उगा ते है तो सरकार भी आप को कुछ 40 फीसदी के आसपास पैसा पर्दान कर ने वाली है हलाकि आज हम आप एक ऐसे बिज़नेस का बताने वाले है  जिसमें लागत शुन्य कमाई बंपर है। लेकिन इसके लिए आपको धेर्य की जरूरत होगी। हम बात कर रहे हैं गुच्छी मशरूम  की सब्जी के बारे में। इसे पहाड़ी मशरूम के नाम से भी जाना जाता है। वैसे भी मशरूम की खेती देश के किसानो के बीच लोकप्रिय है। गुच्छी मशरूम की देश की सबसे महंगी सब्जियों की लिस्ट में शामिल है। गुच्छी स्वाद में बेजोड़ विटामिन और औषधीय गुणों से भरपूर है।

Mushroom Ki Kheti Kaise Karen मशरूम की खेती कैसे करें 1024x684 1
Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

 क्या यह एक पहाड़ी सब्जी है।

जी हां यह एक पहाड़ी सब्जियों में आती है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला, मनाली जैसे इन इलाकों के जंगलों में कुदरती तरीके से  उगती है।  हलाकि हमारी सूचना के मुताबिक यह उत्तराखंड और कश्मीर के कुछ इलाकों में भी पाई जाती है। यह फूलों और बीच से भरे गुच्छों की सब्जी है। इसे सुखाकर सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी एक किलो ग्राम सब्जी की कीमत 30000 रुपए होती है किन्तु इस तरह की क़िस्म को काफी खतरों के बीच से तलाशा जाता है |

यह भी पढ़े: Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

Bigmushrooms 1
Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

हलाकि  सामान्य मशरूम आप को नार्मल प्राइस में मिल जाता है लगभग 200 रुपए ग्राम में परन्तु कुछ ऐसी किस्म की मशरूम होती जीने 30000 रुपए के दर से बेचा जाता है गुच्छी मशरूम की सब्जी की कीमत मामूली नहीं है। यह 30,000 रुपये किलो तक बिकती है। यह जंगलों में कुदरती रूप से उगती है। हालांकि जंगलों में इसे खोजने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ज्यादातर स्थानीय लोग ही इसे खोज पाते हैं।

यह भी पढ़े: Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा

 क्या नरेंद्र मोदी जी को भी यह सब्जी पसंद है

जैसा की डॉ का कहना की इसमें विटामिन-B. विटामिन C और अमीनो एसिड पाया जाता है। गुच्छी मशरूम में कुछ ऐसे  चमत्कारी और औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो हार्ट के  मरीजों को  के लिए यह  अमृत माना गया है। पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में यह फरवरी से अप्रैल माह तक ही उगती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुच्छी सब्जी के बारे में बताया था। उनका कहना था कि गुच्छी की सब्जी उन्हें काफी पसंद है

f6 121317044716
Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

 

गुच्छी मशरूम का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है। भारत में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। इसके साथ ही अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड में भी इस मशरूम की काफी मांग रहती है। इसे अच्छे से सुखाने के बाद फिर मार्केट में उतारा जाता है।

जैसा की यह फसल कश्मीर में गुच्छी मशरूम काफी मशहूर है, और इस सब्जी की मांग भी अधिक रहती है | इस मशरूम का इस्तेमाल भारत और विदेश के फाइव स्टार होटलो में कई तरह की डिशों को तैयार करने के लिए किया जाता है | इस क़िस्म के सबसे कम गुणवत्ता वाला गुच्छी मशरूम का भाव भी 12 हज़ार रूपए प्रति किलो होता है, वही अगर अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम की बात करे तो यह भाव 30 हज़ार रूपए तक पहुंच जाता है|

यह भी पढ़े : Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए

केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दर में किया इज़ाफ़ा जानिए अब कितना मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री योजना प्रदेश के युवाओ के लिए खुश खबर अब मिलेगे हर महीने 8000 रुपए जानिए पूरि जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button