Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई : बड़े दुख की बात है आज के समय किसान अपनी पारंपरिक खेती छोड़कर किसान अब नकदी फसलों पर ध्यान दे रहे हैं।हलाकि भारत सरकार देश के किसानो के लिए जूट का रकबा बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

जिस के चलते किसानों को बेहतर दाम दिलाने के लिए जूट की खेलती पर इससे जूट की फसल के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है जिस से जुट की खेती पर राज्यों के किसानों की कमाई बढ़ जाएगी। इसका असर आप को पुरे भारत देश में देख ने मिल सकता है जी हा देश के करीब 100 जिलों में जूट मुख्य फसल के तौर पर उगाया जा रहा है

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री योजना प्रदेश के युवाओ के लिए खुश खबर अब मिलेगे हर महीने 8000 रुपए जानिए पूरि जानकारी
सरकार भी दे रही इसे बढ़ावा
आप सभी को पता है आज जो खेती की जा रही है उसका भाव किसानो को नहीं मिलता है आज के समय सब नगदी खेती रहे है मतलब नगदी फसल पर ध्यान दे है अगर आप सभी जुट की खेती करना चाहते है और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आप किसान भाइयो के लिए लाये है एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया जी हा यह एक ऐसा बिजनेस साबित होगा। जहां आप को मोटी कमाई करने का पूरा मौका मिल सकता है ।
यह भी पढ़े : Coronavirus update :फिर दी देश में कोरोना ने दस्तक एक दिन में 3800 नए केस
जी हा आप को बता दे की हम बात कर रहे हैं जूट की खेती के बारे में।हलाकि देश के किसान अब पारंपरिक खेती काम कर रहे हैं। नकदी फसल की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसके चलते सरकार भी जूट की खेती को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार जूट का रकबा बढ़ाने के लिए और इसी के साथ किसानों को बहेतरीन दाम दिलाने के मकसद से भारत सरकार ने जूट की कीमतों को बड़ा दिया है।

जुट की खेती कब की जाती है जानिए
बीते कुछ सालों में देखा गया है की जूट की खेती सबसे उपयोगी और नेचुरल बनकर मिकली है। जैसा की आप को बता दे गेहूं और सरसों की कटाई के बाद किसान अपने खेतो को खाली छोड़ देते है हलाकि किसानो को इन दिनों अपने खेतो में जुट की खेती कर न चाइये देखा जाये तो मार्च से अप्रैल के बीच ही जूट की बुवाई की जाती है। यह समय आपके लिए बेहतर मौका है। आप चाहें तो इस समय मोटी कमाई करने के लिए जूट की फसल लगा सकते हैं। और इसके लिए सरकार भी इस खेती को बढ़ावा दे रही है
यह भी पढ़े: नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम
किन राज्य में इसकी खेती की जाती है
आप सभी किसान भाइयो को तो पता ही होंगे की अपने देश में मिट्टी और जलवायु के हिसाब से कुछ विशेष फसलें की खेती की जाती हैं। जिसमे जूट जैसी फैसले भी इन्हीं फसलों में शामिल है। हलाकि पूर्वी भारत में किसान बड़े पैमाने पर जूट की खेती करते है। वहीं पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और मेघालय जूट के बड़े उत्पादक राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़े: POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
देश के करीब 100 जिलों में जुट की फसल मुख्य तौर पर की जाती है। हलाकि केंद्र सरकार ने जूट की कीमतों में 6 % बढ़ोतरी कर दी है। जी से देश के किसानों की आमदनी बढ़ जाएगी ।और आप को सायद पता होंगे की दुनिया जूट के उत्पादन में 50 %हिस्सा भारत में होता है। बांग्लादेश, चीन और थाईलैंड में जूट का उत्पादन होता है।
जानिए क्या है जुट की फसल
जैसा की बहोत से किसान भाइयो को जुट की फसल के बारे में नहीं पता होता है जैसा की जूट एक नकदी फसल है। जी हां जूट में एक लंबा, कोमल और चमकदार पौधा होता है। इसके रेशे एकत्र करके मोटा सूत या धागा बनाया जाता है। इसी से पैकिंग के लिए बैग, बोरे, दरी, पर्दे, सजावटी सामान, टोकरियां बनाई जाती हैं।

यह भी पढ़े: GDP वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी 2020 से 2030 में रह सकता है मंदी का दौर क्या कारण जानिए
अनाज की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली बोरियां जूट की ही बनाई जाती हैं। जूट के प्लांट से लुगदी बनाई जाती है। इससे कागज और कुर्सियां बनाई जा सकती हैं। इन दिनों जूट की मांग दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में जूट की फसल कर के आप मार्च और अप्रैल से अपने खेत में जुट की फसल से मोटा पैसा कमा सकते है
यह भी पढ़े: Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है
1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए
Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है
सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन