India News

माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या आया बड़ा खुलाशा 5 पुलिसकर्मि को किया सस्पेंड

माफिया अतीक अशरफ मर्डर: माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या आया बड़ा खुलाशा 5 पुलिसकर्मि को किया सस्पेंड जैसा की सुर्खियों में चल रहे अतीक अशरफ जो की एक गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद जिसका कुछ दिन पहले  मर्डर क्र दिया गया और उसके  साथ उसके भाई अशरफ की मर्डर में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है। हलाकि अतीक और उसके भाई अशरफ की सुरक्षा में लगे 5 पुलिस वालो को डिउटी में लापरवाही क्र ने पर आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

prayagraj sixteen nine 1
माफिया अतीक अशरफ मर्डर  

माफिया अतीक अशरफ मर्डर में कॅश की कारवाही के लिए  गठित SIT ने कल शाहगंज इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस कर्मियों से पूछताछ की थी।SIT के पूछताछ के बाद बनयान के आधार पर ये कदम उठाया गया हलाकि  जिन चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें दो सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं।

यह भी पढ़े: माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मारने के लिए आखिर कहा से आई तुर्की मेड बन्दुक जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है की इस  कॅश की कार्रवाई उत्तरप्रदेश (UP) सरकार द्वारा पुलिस आयुक्त (ACP)के पूछताश  के आदेश के एक दिन बाद हुई है,  जैसा की अहमद के मर्डर के समय मौजूद थे । हलाकि  माफिया अतीक अशरफ मर्डर को तीन शूटरों ने उस वक्त गोली मार दी थी, जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था।

PTI04 15 2023 000341B 1
माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या आया बड़ा खुलाशा 5 पुलिसकर्मि को किया सस्पेंड

माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या तीनों आरोपियों को पुलसि कस्टडी की मजूरी मिली है

माफिया अतीक अशरफ मर्डर  जैसा की  अतीक अहमद और अशरफ  मर्डर में आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी • और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को एक अदालत ने इन तीनो को  चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजने के आदेश दे दिया है । बताया जा रहा है की  इन आरोपियों को बुधवार की सुबह मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी. के. गौतम की अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की थी।

download 40
माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या आया बड़ा खुलाशा 5 पुलिसकर्मि को किया सस्पेंड

 

 यह भी पढ़े: India Happiest State भारत में आखिर कौन सा राज्य खुसाल है किस वजह से मिला उसे पहला स्थान

हलाकि वकील गुलाब चंद्र अग्रहरि ने रेपोटर को  यह जानकारी देते हुए बताया कि  माफिया अतीक अशरफ मर्डर के तीनो आरोपियों को  चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। हलाकि वकील ने  बताया कि इन तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड से  19 अप्रैल, 2023 को दोपहर 2 बजे से 23 अप्रैल, 2023 को शाम पांच बजे तक मंजूर की गई है।

माफिया अतीक अशरफ मर्डर के कॅश में वकील अग्रहरि ने बताया कि बुधवार को सुबह  काफी पुलिस कर्मी की सेफ्टी के साथ इन  आरोपियों को (CJM) डी. के. गौतम की अदालत में पेश किया गया था हलाकि करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन तीनो आरोपियों को   पुलिस अपने साथ ले गई। वकील ने बताया कि पेशी के बाद आरोपियों को दौड़ा कर बंदी वाहन तक लाया गया और गाड़ी में बिठाया गया। अदालत में भारी संख्या में पीएसी, आरएएफ और पुलिस के जवान तैनात थे। किसी भी मीडियाकर्मी को अदालत परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़े: Karnataka Elections: 9वी तक पढ़े बीजेपी राजनेता के पास कहा से आई 1600 करोड़ की सम्पति

15 अप्रैल को हुआ माफिया अतीक अशरफ मर्डर 

हलाकि आप सभी बता दे की माफिया अतीक अशरफ मर्डर15 अप्रैल को इन तीनो आरोपियों ने किया था ।  मर्डर के अगले दिन  रविवार को शाहगंज थाने में लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302 307 और आयुध अधिनियम की धारा 37. 25. 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।  हलाकि वकील गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अतीक अशरफ मर्डर  में तीनो आरोपियों है जिनको  को  चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।  हलाकि इनके रिमॉण्ड में 5 पुलिस वालो को सस्पेंड किया गया है

17atiq ashraf1
माफिया अतीक अशरफ मर्डर में क्या आया बड़ा खुलाशा 5 पुलिसकर्मि को किया सस्पेंड

हलाकि हम आप को बता दे की रविवार को ही माफिया अतीक अशरफ मर्डर में तीनो आरोपियों को रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया था। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के साथ उन  तीनो आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े: World’s Wealthiest City दुनिया के टॉप 10 में अमीर शहरो में भारत का भी आया नाम जानिए कोन से शहर है लिस्ट में

Porn Hub आखिर कौन है दुनिया की सबसे छोटी पोर्न स्टार हॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसके सामने फीकी है

TKSS UPDATE आखिर किस वजह से बंद हो रहा कपिल शर्मा शो जानिए कब आएगा लास्ट एपिसोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button