मध्यप्रदेश

CM राइज स्कूल में गायत्री मंत्र पर रोक, प्रार्थना सभा में बच्चों को डांटने लगे प्राचार्य

Ban on Gayatri Mantra in CM Rise School, principal started scolding children in prayer meeting

मध्यप्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा में बुधवार को सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य ने प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र पढ़ने पर रोक लगा दी. प्राचार्य ने बच्चों को भरी सभा में डांट दिया. इस दौरान वहां खड़े एक शिक्षक ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, ब्यावरा के सीएम राइज स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी. प्रार्थना के तुरंत बाद रोज की तरह बच्चे गायत्री मंत्र पढ़ने लगे. इसी बीच शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी ने प्राचार्य के पाक जाकर उनके कान में कुछ कहा. इसके तुरंत बाद प्राचार्य दुष्यंत राणा ने बच्चों को डांट लगा दी और कहा कि तुमसे यह बोलने को किसने कहा है. इस दौरान प्राचार्य ने वीडियो बनाने वाले को भी फटकार लगा दी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना के बाद से ब्यावरा के लोगों में आक्रोश है.

इस मामले में प्राचार्य दुष्यंत राणा का कहना है कि कल तक गायत्री मंत्र बोला जाता था, लेकिन अब नहीं बोला जाएगा, ऐसे ऊपर से निर्देश हैं. यह सीएम राइज सरकारी स्कूल है. यहां धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है. सरकारी स्कूल में विशेष धर्म का नहीं कर सकते. इसके लिए कल हमने बैठक ली, जिसमें डिसाइड किया गया था कि केवल राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत, एक प्रेयक गीत ही होगा.

प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के कुछ शिक्षकों ने बच्चों को उकसाया. जानबूझकर प्रार्थनाएं जो कल मैंने बंद करवाई थीं, उनको दोबारा करवाया गया. उन्होंने मेरी बात नहीं मानी. हमारा वीडियो वायरल किया गया. यह सरकारी संस्था है. धर्म विशेष की चीजों को यहां एप्लाई नहीं कर सकते.

शिक्षिका ने कहा- मीटिंग में लिया गया था निर्णय

शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी ने कहा कि कल मीटिंग हुई थी, उसमें लिखित दिया था. सभी टीचर के साइन हुए थे कि गायत्री मंत्र नहीं बोला जाएगा. धार्मिक ग्रंथ इस टाइप की चीजें यहां नहीं होंगी. स्कूल में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का टाइमिंग है कि इतने समय में पूरा करना है. बच्चों की इतनी कैपेसिटी नहीं है. बच्चे गिर जाते हैं. मेरे ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि मैं यहां नमाज पढ़ती हूं, मैं नमाज पढ़ती नहीं हूं.

इस मामले को लेकर एसडीएम ने क्या कहा?

SDM राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा कि आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके संबंध में अभी प्राचार्य और संबंधित को बुलाकर स्पष्टीकरण लिया गया. इनके द्वारा बताया गया कि उनके यहां सीपीएल गतिविधियों के अंतर्गत शेड्यूल है, संभवतः उसी के चलते टीचर ने गायत्री मंत्र को रोकने के संबंध में बोला. उन्होंने जो कुछ भी सोशल मीडिया के सामने बोला है, उसके संबंध में स्पष्टीकरण कर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

हिंदू उत्सव समिति ने की कार्रवाई की मांग

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रिंस छावड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में क्लियर दिख रहा है कि शिक्षक दुष्यंत राणा टीचर ने गायत्री मंत्र को रुकवाया. बच्चों को डांटा, उसका हम विरोध करते हैं. उस महिला शिक्षिका के खिलाफ भी हमने शिकायत की.

वह शिक्षिका स्कूल के अंदर नमाज पढ़ रहीं और अपने घर से टिफिन लाकर बच्चों को जबरदस्ती खाना खिला रही हैं. हमने इसका विरोध किया और प्रशासन को चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर शिक्षक और शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा.

स्कूल में पढ़ते हैं 192 बच्चे, शुरू से स्कूल में पढ़ा जा रहा था गायत्री मंत्र

बता दें कि सीएम राइज स्कूल ब्यावरा में 192 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें दो बच्चे मुस्लिम हैं, लेकिन उन्हें गायत्री मंत्र से कोई परहेज नहीं है. जब से स्कूल खुला, तब से यहां प्रार्थना के अंत में गायत्री मंत्र पढ़ा जाता है, लेकिन बुधवार को शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी के कहने के बाद प्राचार्य ने इसे बंद करा दिया.

इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ब्यावरा SDM को उनके ऑफिस में जाकर एक ज्ञापन दिया. विद्यार्थी परिषद ने गायत्री मंत्र पर रोक लगाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button