BAJAJ MOTORS : Bullet की बादशाहत खत्म करने के लिए Bajaj ने उतारी 400 सीसी बाइक , आखिर कौन बनेगा मार्केट का बादशा जानिए पूरी खबर

BAJAJ MOTORS : Bullet की बादशाहत खत्म करने के लिए Bajaj ने उतारी 400 सीसी बाइक , आखिर कौन बनेगा मार्केट का बादशा जानिए पूरी खबर: BAJAJ MOTORS ने बुलेट की मार्किट को खातर में दाल ने का सोचा है बजाज ने अपनी नई बाइक को लांच करने का सोचा है आप को बता दे की नई बाइक 400 सीसी की है बाइक की कीमतें रॉयल एनफील्ड की कीमत के करीब रखी हैं। बजाज की ट्रायम्फ की कीमत 2.3 लाख रुपये है, जबकि हीरो की हार्ली की कीमत 2.29 लाख रुपये है

BAJAJ MOTORS कब करेगा लांच
बजाज की नई बाइक के एते ही इस बाइक की शान और रुतबा बढ़ जायेगा कियुकी बजाज ने ऐसी बाइक त्यार किया है जिसे देख कर हर इंसान अपने होश खो देगा आप देख सकते है की नई बाइक का माइलेज भी ित्यं मिलेग की आप देख ते रहे जाओ गए
यह भी पढ़े:PM Narendra Modi 2023 :राजस्थान को मिला तोफा, बीकानेर का होगा करोडो रुपये से विकास जानिए पूरी खबर
BAJAJ MOTORS Triumph400 सीसी
बजाज ऑटो ने 400सीसी बाइक पेश कर दी है। मुकाबला रॉयल एनफील्ड से है अभी महंगे बाइक बाजार में आयशर मोटर्स की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। Bajaj Auto इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। यह थ्री व्हीलर्स और बाइक का सबसे पड़ा एक्सपोर्टर भी है।.

यह भी पढ़े:GOLD PRICE TODAY 2023 : बाजार खुलते ही सोने के भाव में तेजी , जानिए आज का सोने का भाव
Triumph के लिए बजाज ने दुनिया की प्रीमियम बाइक कंपनी Triumph से समझोत किया है। बजाज ने इंडियन मार्केट में दो प्रीमियम बाइक्स Triumph Speed 400 and Triumph Scrambler 400 लॉन्च की है। हीरो मोटोकॉर्प ने भी Harley की मोटरसाइकिल इंडिया में लॉन्च की है।
BAJAJ MOTORS मार्केट का नया बादशा कौन होगा?
बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प की नजरें आयशर मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी पर है। इसीलिए दोनों ने अपनी बाइक की कीमतें रॉयल एनफील्ड की कीमत के करीब रखी है Bajaj Triumph Price 2.3 लाख रुपये है, जबकि हीरो की हाल की कीमत 2.29 लाख रुपये है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा है, “हमारा मानना है कि 250सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स के बाजार में 2-3 कंपनियों के लिए जगह है। इसकी वजह है कि ग्राहक विकल्प चाहते हैं। अभी इस सेगमेंटम रॉयल एनफील्ड की करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी है।”

BAJAJ MOTORS बाइक की कीमत
RE का ग्रॉस मार्जिन करीब 43 फीसदी है। इससे हर मोटरसाइकिल की सेल पर उसे करीब 75,000 रुपये मिलते हैं। इस वजह से प्रीमियम मोटरसाइकिल का यह बाजार दूसरी ऑटो कंपनियों के लिए बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि बजाज ऑटो ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल की कीमतें बहुत अट्रैक्टिव रखी है। इसका मतलब है कि उसकी नजरे उन ग्राहकों पर है जो अभी आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड खरीदते हैं।