ट्रेन चैन पुलिंग करने से बचे:छह माह में पश्चिम मध्य रेलवे ने 2816 यात्रियों से वसूले 18 लाख रुपए से अधिक
Avoid train chain pulling: West Central Railway recovered more than Rs 18 lakh from 2816 passengers in six months

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहें है, और गाड़ी रोकने के लिए चैन पुलिंग करने की सोच रहें है, तो जरा सावधान रहिए क्योंकि हो सकता है कि आपके आसपास रेलवे पुलिस या फिर अधिकारी मौजूद हो जो कि आपसे इस अपराध के लिए अच्छा खासा जुर्माना वसूल सकते है। हाल ही पश्चिम मध्य रेलवे ने चलती ट्रेन में चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही की है। WCR ने जनवरी 2023 से जून 2023 के बीच कार्रवाही करते हुए 18 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि देखा जा रहा है कि कई लोग बेवजह ट्रेन में चैन पुलिंग करते है, जिसके कारण सफर कर रहें यात्री परेशान होते है। कई मर्तबा ऐसा भी हुआ है कि ट्रेन में मरीज अपना इलाज करवाने जा रहें है। युवा परीक्षा देने जा रहें है, और उन्हें समय पर पहुंचना होता है, लेकिन कई लोग अपने स्वार्थ के लिए चैन पुलिंग करते है, जिसके कारण ट्रेन लेट होती है। और यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। रेलवे अब ऐसे यात्रियों पर जीआरपी और आरपीएफ के माध्यम से ना सिर्फ नजर बनाए हुए है, बल्कि इनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाही भी कर रही है।
CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बीते छह माह में रेलवे ने 2816 यात्रियों के खिलाफ धारा 141 के तहत जुर्माने की कार्रवाही करते हुए उनसे 18 लाख चार हजार तीन सौ दस रुपए वसूला है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि बेवजह चैन पुलिंग ना करें।