अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी

अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी: जैसा की आप सभी को पता है की अतीक के मर्डर के बाद उसके सरे काळा कारनामे बहार निकल कर आ रहे है ऐसे में हाल ही में एक युवक ने उसके बयान में बताय है की उसके साथ अतीक ने बहु गलत किया था विजय कुमार के साथ जो हुआ आज तक नहीं भूल पाया है विजय कुमार ने बताया की अतीक के अदालत से कोई भी जिन्दा बहरा नहीं आया है जो भी वह गया है उसको जान से मार दिया जाता था कुमार ने भी अपने भाई को भी है

अतीक अहमद की कहानी कुछ इस तरह थी की लोग उसके खौफ से काफी डरते थे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद माफिया ब्रदर्स के आतंक का पाठ पूरी खत्म कर दिया गया । अतीक और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल की प्रयागराज में मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन शोतारो ने गोली उनका मर्डर कर दिया। अतीक के खौफ का डर लोगो के दिलो दिमाग मेंआज भी बैठा हुआ है
यह भी पढ़े:GOVERNMENT BANK:बैंक के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,5 दिन ही करने होंगे काम
उनका दर्द इतना खतरनाक है की उनसे पूछा गया तो वे लोग रोने लगे बताया जाता है की किसी का गिड़नेपिंग कराया किसी का मर्डर कराया गया किसी की जमीन हड़प ली गई। ऐसे तकरीबन दर्जनों पीड़ितों की लिस्ट सामने आई है। इन्हीं में से एक पीड़ित विजय कुमार साहू तमाम ऐसी बातें बताई जो पहली बार सामने आ रही है।
अतीक अहमद का विजय कुमार साहू पर खौफ का साया रहा
जैसा की विजय कुमार साहू ने बताया की माफिया अतीक और अशरफ के आतंक से में आज तक भर नहीं आपया हु 44 सालो तक शहर पर राज़ किया। विजय कुमार साहू ने बताया कि माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में बेगुनाह लोगों को मौत की सजा दी जाती थी। कुमार ने भी अपने भाई को भी खोया है

विजय कुमार साहू ने बोलै की कुछ हादसे ऐसे होते जिनको आप ना चाह के भी नहीं भूल पते है कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ है साहू को आज ो बाते याद है जो अतीक न्र मुझ से कहा था उसने ये कहा की तुम मुझे जानते या नहीं जानते . इसके बाद उसने एक और लाइन कहा ये तुम अच्छा नहीं किया तुमने. बहुत बड़ी गलती कर दी है। साहू ने बताया कि मैंने खुद को और अपने भाई को माफ करने की गुहार लगाई लेकिन वह कहता रहा. ये तुम अच्छा नहीं किया ।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद 2023:के साम्राज्य पर हो सकता है कब्ज़ा, पुलिस ने कुछ गेंग के लोगो को धारदबोचा
अतीक अहमद की 1996 की दास्तान साहू ने बताया

साहू ने बताया की जब प्रयागराज में आतंक फैलता गया साथ ही लोगो ने अपनी जान भी देते गए ‘ मुझे ो दिन आज भी याद है जब हम सभी चकिया इलाके में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे। जब हम मोक्ष धाम से लौट रहे थे, तभी मेरे भाई अशोक कुमार साहू ने एक कार को ओवरटेक किया। उसके बाद हमे पता चला की वो कार अतीक अहमद के भाई अशरफ की है इसके बाद नाराज होकर अशरफ ने साहू की कार को रोक लिया और उसके भाई को जो कार चला रहा था)।
यह भी पढ़े:अतीक अहमद 2023: SC ने पूछा शूटर्स को कैसे पता चला, अतीक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
अतीक अहमद ने साहू परिवार को दावत पर बुलाया
साहू ने बतया की कुछ दिन गुजज़्रे पर हमारे परिवार को एक खत मिला जिसमे लिखा था की अतीक अपने दरबार में मुलाकात करना चाहता है, ‘जिसे वह अपने ऑफिस में चलाता था। साहू अपने माता के साथ अतिक के दरबार में गया था हम कहते रहे कि यह एक गलती हम कभी नहीं जानते थे कि यह अशरफ की कार है लेकिन उसने कहा तुम अच्छा नहीं किया।

यह भी पढ़े:Asaduddin Owaisi2023:ओवैसी जी ने ऐसी बात कही, जिससे विपक्ष पार्टी को लग सकती है मिर्ची
साथ ही कुछ दिन बाद जब साहू के रिस्तेदार के पास काम से गया तब 19 जनवरी 1996 को साहू का भाई अशोक जब प्रयागराज के अग्रवाल अस्पताल में एक रिश्तेदार को देखने गया, तब उसे अतीक के भाई अशरफ और उसके आदमियों ने गोली मार दी थी। 27 साल तक अतीक अहमद के बाहुबल और रस के कारण पीड़ित परिवार खामोश रहा। लेकिन अतीक और अशरफ के गोलीकांठ के बाद परिवार अब चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़े:AMERICA UPDATE 50 साल बाद जमीन में मिली कार,आखिर कैसे जमीन में दबाया गया
PM KUSUM YOJANA खेत में लगाए सोलर पम्प क्या 2023 में मोदी सरकार करेगी आप की मदद
GANGSTER TILLU का तिहाड़ जेल में हुआ मर्डर,आखिर क्यों मारा टिल्लू को जानिए01