ASARAM BAPU आखिर कैसे मिली आसाराम को जमानत,जबकि 2018 आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी

ASARAM BAPUआखिर कैसे मिली आसाराम को जमानत,जबकि 2018 आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी: जैसा की 2013 में आशाराम बापू ने अपने आश्रम में नाबालिग का बलत्कार किया था उसी के मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी हलाकि हमारे सूचना के अनुसार सुप्रीम कोर्ट को आसाराम के तरफ से नकली पेपर पेश कर ने के मामले में मिली है हलाकि वह जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा।

ASARAM BAPU को फर्जी दस्तावेज में मिली जमानत
जैसा की ASARAM BAPU की ने 2013 में जोधपुर के एक आश्रम में नाबालिग का रेप कर ने के मामले में सुप्रीमकोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा काट रहे बापू को आज यानि सोमवार को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है । हालांकि, आसाराम को रेप मामले में जमानत नहीं मिली है SC में उसके पैरोकार द्वारा फर्जी पेपर पेश करने के मामले में मिली है। ASARAM BAPUअन्य मामलों में की सजा के दौरान जेल से बाहर नहीं आ पाएगा।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद 2023:के साम्राज्य पर हो सकता है कब्ज़ा, पुलिस ने कुछ गेंग के लोगो को धारदबोचा
ASARAM BAPU क्या निकल जायगा जेल से
ASARAM BAPU बल्तकार के केश में आजीवन की सजा काट रहा है हलाकि पुलिस के एक बयां से पता चला है की ASARAM BAPU जेल से बहार नहीं आय पायेगा 2013 में आशाराम बापू ने अपने आश्रम में नाबालिग का बलत्कार किया था उसी के मामले में आसाराम को 2018 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी

हलाकि SC को फर्जी पेपर पेश कर ने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कुलदीप मधुर की कोर्ट से बापू को जमानत मिल गई है 2017 में सुप्रीमकोर्ट में ASARAM BAPU के और से जोधपुर की जेल का मेडिकल सर्टिफिकेट दिया था इसमें ASARAM BAPU की कई बड़ी बीमारियों का बताया गया था । इस सर्टिफिकेट की सुप्रीम कोर्ट ने जांच करवाई तो मामला फर्जी निकला।
यह भी पढ़े:PUNJAB UPDATE 2023 लुधियाना में हुई गैस लिक,सेकड़ो की हुई मौत
ASARAM BAPU ने जमानत लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
ASARAM BAPU ने SC के आदेश पर आसाराम के रविराय पे किये FIR के मामले में बापू को आरोपी साबित किया गया था इसमें 18 जनवरी को आसाराम को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट में आसाराम को आरोप सुनाए गए। इसके बाद आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। वकील नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने आसाराम का पक्ष रखा था।
यह भी पढ़े :PMEGP सरकार दे रही बिज़नेस करने के लिए 25 लाख रूपये ,जानिए कैसे उठाये लाभ
हलाकि आसाराम को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी हलाकि यह मामला आशाराम के खिलाफ साल 2013 में किया गया था . हालांकि, पीड़िता के साथ ASARAM BAPU दुष्कर्म 2001 से 2006 के बीच हुआ था. बताया जाता है की पीड़िता की बहन ने ही ASARAM BAPU के बेटे नारायण साईं के पर गलत हरकत कर ने पर केश दर्ज कराया था . इस मामले में नारायण साईं को अप्रैल 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
यह भी पढ़े:इंडिया न्यूज़ 2023 लड़के ने बनाया गेहू काटने का देशी जुगाड़ ,वीडियो हो रहा वाइरल
माफिया अतीक अहमद को पुलिस ने 2008 में कैसे पकड़ा था जानिए पूरी खबर
अतीक अहमद 60 अलकायदा ने अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की दी धमकी