ASADUDDIN OWAISI 2023:अतीक के मर्डर पर ओवैसी ने कहा बन्दूक की नोक पर चल रही सरकार

ASADUDDIN OWAISI 2023:अतीक के मर्डर पर ओवैसी ने कहा बन्दूक की नोक पर चल रही सरकार: हाल ही में कुछ दिन पहले हुए अतीक और अशरफ के मर्डर पर ओवैसी जी ने कुछ इस तरह बोलै की सरकार को सुन्ना पढ़ गया | UP के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का मर्डर कर दिया गया जब अतीक और अशरफ को अस्पताल लाया जा रहा था तब बिच मिडिया के कुछ लोगो ने अतीक और अशरफ को गोली मार दी . इस सारे मामले उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस घेरे में है. साथ ही विपक्षी पार्टियां भी जमकर हमले बोल रही हैं. इस कड़ी में अब असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल हो गया है.

यह बह पढ़े:PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल
ASADUDDIN OWAISI बोले सविधान पर लोगो का विश्वाश कम हो रहा
ASADUDDIN OWAISI जो की AIMIM के अध्यक्ष है उन्होंने रविवार की सुबह मीडिआ के बिच माफिया अतीक और अशरफ के मर्डर पर सरकार को घेर रखा है ओवैसी शहब्ब का कहना है की UP की सरकार क़ानूनी के जरिये नहीं बल्कि बन्दुक की नोक पर चल ने लगी है OWAISI जी का कहना है की अगर ऐसा ही चलते रहा तो क्या राज्य की जनता और बाकि सब सविधान पर विश्वास कर लगे ओवैसी ने आगे कहा कि हम लोग बार-बार इस बात को दोहरा रहे थे लेकिन लोगों को लगता था कि हमारी बातें हवा-हवाई हैं. इसे लोगों में संविधान के प्रति विश्वाम कम होगा.

यह भी पढ़े: Asaduddin Owaisi2023:ओवैसी जी ने ऐसी बात कही, जिससे विपक्ष पार्टी को लग सकती है मिर्ची
ASADUDDIN OWAISI जी की मांग सुप्रीम कोर्ट कराए जांच
ASADUDDIN OWAISI जी ने इसी बिच यह मांग रखी है की इस घटना को जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में जांच कराये और में इसकी लिए सुप्रीमकोर्ट से अपील करता हु. सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए ओवैसी ने यह भी कहा कि कमेटी में शामिल होने वाले सदस्यों में एक भी उत्तर प्रदेश से नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद को पुलिस ने 2008 में कैसे पकड़ा था जानिए पूरी खबर
ASADUDDIN OWAISI बोले अहीर क्यों अतिके के मर्डर के बाद जय श्री राम के नारे लगे
ASADUDDIN OWAISI जी ने इस बात पर भी गौर किया आखिर क्यों इस तरह का माहौल बना रखे है क्यों अतीक के मर्डर पर जयश्री राम के नारे लगे जी हां ओवैसी जी ‘जय श्री राम’ के नारे को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि आप गोली मारकर मज़हबी नारे क्यों लगा रहे हैं? ओवैसी ने कातिलों को आतंकवादी कहा.

ओवैसी जी ने बोले आतंकवादी नहीं कहेंगे तो फिर क्या कहेंगे? बता दें कि अतीक और अशरफ को गोलियों से भून देने के बाद हमलावरों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे.
यह भी पढ़े:इंडिया न्यूज़ 2023 लड़के ने बनाया गेहू काटने का देशी जुगाड़ ,वीडियो हो रहा वाइरल
LUCKNOW चचेरे भाई ने किया अपनी 2 साल की बहन का रेप बहन आवाज ना करे इसलिए किया था मुँह बंद