Amazon Update माँ को लगाया चुना 5 साल की बेटी ने 2.47 लाख की अमेज़ॉन से खरीदी

Amazon Update माँ को लगाया चुना 5 साल की बेटी ने 2.47 लाख की अमेज़ॉन से खरीदी हलाकि ये खबर US:की है जहा पर एक 5 साल की लड़की ने अपनी माँ को चुना लगा दिया जी हां जब लड़की ने ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे तो सुनकर शायद आपको आश्चर्य होगा। आप सभी को लग रहा होंगे ये खबर एक झूटी है परन्तु हम आपको बता दे एक सच्ची घटना हैं।

यह भी पढ़े : नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम
अमेरिका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में एक 5 साल की बेटी ने लाखों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। जब मां को इस बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन धंस गई। दरअसल मामला इस तरह है जब अमेरिकी महिला जब अपने घर कही भर जा रही थी तब उसने अपनी बेटी को साथ ले गई तो रास्ते में उनकी बेटी रोने लगी। ऐसे में उस बेटी की माँ ने कार में ही बेटी को चुप करा ने के लिए के लिए अपना फोन थमा दिया।

यह भीं पढ़े : Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना
जानिए पूरा मामला
हमारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, jesika की बेटी Lila ने पिछले महीने मां के अकाउंट के जरिए 3000 डॉलर का सामान एमेजॉन से ऑर्डर किया। इस शॉपिंग कार्ट में खिलोने और 10 जोड़ी काऊगर्ल जूते थे। और भीकुछ समन था जिस का हमे पता नहीं चल पाया
एक न्यूज़ रिपोर्टर को जेसिका नून्स ने से बातचीत करते हुए कहा कि जब मोबाइल बैंक के मेस्सेस देके तो वह देख कर हैरान होगी अपने मोबाइल के अमेज़न की ऑर्डर हिस्ट्री पर गई तो मुझे पता चला कि किसी ने 10 खिलोना मोटरसिकिल, 1 खिलोना जीप और महिलाओं के 7 नंबर के 10 जोड़ी काऊगर्लबूट के ऑर्डर दिए गए थे।

जिनमें से बाइक और जीप की कीमत 3180 डॉलर थी। वहीं अकेले बूट की कीमत 600 डॉलर मतलब इंडिया के 51000 रूपये की थी। बेटी की मां ने कहा कि बच्ची ने एमेजॉन के Buy Now पर क्लिक कर दिया। सौभाग्य से जेसिका आधी मोटरसाइकिल और काऊगर्लबूट को आर्डर कैसिल करने में कामयाब रही। बाकी बची 5 मोटरसाइकिल ओर टू सीटर बच्चों की जीप की डिलीवरी कर दी हलाकि जेसजीका को इस की खबर तब पढ़ी जब इन्होने अपना मोबाइल पर बैंक बॅलन्स देखा
जेसिका ने अपनी बेटी को नहीं डाटा
हलाकि महिला ने रेपोटर से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे लिए चौकाने की बात ये है कि बेटी ने जेसिका से सिर्फ एक मोटरसाइकिल की बात की थी। पर जेसिका की 10 बाइक अमेज़न से आवडेर कर दी । मां जेसिका ने इस बातचीत में आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में बेटी कोई डांट फटकार नहीं लगाई। जेसिका ने कहा कि वास्तव में बेटी की ओर से किए गए ऑर्डर नॉन रिफंडबल थे। लेकिन एमेजॉन कंपनी को अपनी हालत बताई। जब जेसिका ने अपनी बेटी का ये कारनामा बताया और अपनी परिस्थिति बताई तो अमेज़न कंपनी ने कुछ आदर केंसल दिए
यह भी पढ़े : 1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए
UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए
सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन
Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है