Markets

Amazon कम्पनी ने किया बड़ा ऐलान 9000 कर्मचारी की जा सकती नौकरी

Amazon कम्पनी ने किया बड़ा ऐलान 9000 कर्मचारी की जा सकती नौकरी Amazon Company ने 9000 कर्मचारियो को निकाल ने का  ऐलान कर दिया है।अलग-अलग डिपार्टमेंट से करीब 9000 लोगों की नौकरी जाएगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिन डिपार्टमेंट से लोगों की नौकरी जाएगी उनमें AWS, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT), एडवर्टाइजिंग और Twitch शामिल है। कंपनियों के भेजी गई ईमेल में Amazon के CEO एंडी जेसी ने कहा है कि यह बेहद मुश्किल फैसला था। लेकिन कंपनी के लॉन्ग टर्म कामयाबी के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।

 

amazon video direct.0 1

यह भी पड़े NIFTY50 17000 के नीचे आया , किन कारणों से मार्केट को नहीं मिल रहा सपोर्ट आइये देख ते है

पिछले कुछ समय से टेक और कई स्टार्टअप कंपनियों में लगातार कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही META ने भी दूसरे चरण में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। उसके बाद अब एमेजॉन ने भी दूसरे चरण के लेऑफ की तैयारी कर ली है। एमेजॉन ने दो महीना पहले करीब  9000 कर्मचारियों को निकला गया था । अब दो महीने पहले ही कंपनी से करीब 18,000 लोग बाहर निकाले गए थे।

download 5 1

क्या 2023 में छंटनी हो सकती है

नवंबर 2022 में जेसी ने पहली बार PXT में वॉलेंटरी नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया था। साथ ही ये कहा था कि 2023 में छंटनी हो सकती है। जनवरी 2023 में Amazon पर ने 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया था। ये नौकरियां खासतौर पर एमेजॉन स्टोर्स और PXT से गई थीं।

यह भी पढ़े देश के मशहूर बैंको ने FD पर बढ़ाया ब्याज , ग्राहक होंगे मालामाल जानिए पूरी जानकारी

कितने करोड़ डॉलर सेपरेशन पेमेंट के तौर पर दिया

Amazon नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सेपरेशन पेमेंट, ट्रेडिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट के साथ एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट मुहैया करा रही है। दिसंबर और जनवरी में की गई छंटनी के लिए कंपनी ने करीब  64 करोड़ डॉलर सेपरेशन पेमेंट के तौर पर दिया था।

images

यह भी पढ़े Maruti Alto800 2023 मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद Maruti Suzuki Alto 800 अब नए अवतार और स्मार्ट फीचर्स के मार्केट में जल्द देगी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button