1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए

1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए : आप सभी को पता होंगे की पिछले कुछ दिनों पहले साल का बजट पास किया गया है जिस के चलते नया बजट 1 अप्रैल 2023 से लागु होता है जैसा की नया फाइनेंशियल ईयर आने वाला है। फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ आपको अपने निवेश और फाइनेंस के कुछ टारगेट को भी पूरा करना होता है।हलाकि भारतीय रिजर्व बैंक की अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होने वाली है। इस बैठक में उन मुद्रा पर बात किया जाये गए जिन पर टैक्स लगा है

इसके अलावा टैक्स के नियमों, पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश और NPS के नियमों में बदलाव होने वाला है।आइये जानते है उन नियम के बरो में जिनसे आप के व्यपार में क्या बदलाव हो सकता है
यह भी पढ़े : UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए
जी हा आप ने सही सुना है 1. अप्रैल से होगा टैक्स नियमों में बदलाव
जैसा की आप सभी को पता है साल का नया बजट 1 अप्रैल से स्टार्ट किया जाता है हलाकि 1 अप्रैल बजट 2023 में इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव होने वाला है। अगर आप ने अपनी कंपनी में ये नियम नहीं बताते कि आप किस तरीके से अपना रिटर्न जमा करेंगेया लोगो से वसूल करे गए , तो आपको नई व्यवस्था डिफॉल्ट के तौर पर मिलेगी। अब नए नियम के अनुसार आप को सरकार ने 5लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी है नई नियम की व्यवस्था के तहत नया स्लैब 1 अप्रैल से लागू होगा।
आप सभी ने म्यूचुअल फंड के बारे में सुअना तो होंगे

यह भी पढ़े :Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है
हलाकि ये नियम से म्यूचुअल फंड लिए कोई LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं
कुछ दिनों पहले लोगो ने इसमें भी पैसा निवेश किया था जिस के चलते इस संस्था में भी कुछ नियम में बदलाव किये जाये गए जैसा की डेट म्यूचुअल फंड में निवेश पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के बजाय शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन के रूप में टैक्स लगाया जाएगा। अभी यानी 31 मार्च तक डेट फंड्स पर किए गए कैपिटल गेन को लॉन्ग टर्म माना जाता है।हलाकि इस नियम के बदलाव के बाद उन लोगो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा इस तरह के लॉन्गटर्म (LTCG) पर इंडेक्सेशन के बाद 20 प्रतिशत का टैक्स लगता है, इससे टैक्स लाएबिलिटी कम होती है। जो की इसका फायदा अब ग्रहक को ये फायदा 1 अप्रैल से नहीं मिलेगा।

3तीसरे नंबर पर . SCSS(सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम )और POMIS निवेश सीमा बढ़ाई गई
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अधिकतम डिपॉजिट लिमिट 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। सरकार ने सीनियर सिटीजन को कई फायदे भी दिए हैं, जिनमें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मंथली इनकम स्कीम के तहत अधिकतम डिपॉजिट लिमिट में बढ़ोतरी शामिल है। बजट 2023 ने वरिष्ठ नागरिकों बीच इन दो निवेशों का आकर्षण बढ़ाया है। 1 अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के तहत अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से दोगुनी होकर 30 लाख रुपये हो गई है। इस योजना पर सालाना 8 फीसदी का ब्याज मिलता है।
यह भी पढ़े : महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
4. नेशनल पेंशन सिस्टमNPS का नया नियम
को हम बता दे की(NPS )मतलब नेशनल पेंशन सिस्टम होता है 1 अप्रैल 2023 से NSP के नए नियम लागू होगा। इसके पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अब सालाना पेंशन पाने या इससे बाहर निकलने के इच्छुक सब्सक्राइबर्स को नो योर कस्टमर (KYC) या निकासी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना अनिवार्य कर दिया मतलब अब जिनका खता (kyc ) नहीं होंगे उनको उसका लाभ नहीं दिया जायगा
5. जी हां आप ने सही सुना है RBI बढ़ा सकता है ब्याज दरें
जैसा की हम ने आप को इस ही पोस्ट में ऊपर बताया है की RBI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होने वाली है। ये बैठक 6 अप्रैल को होगी। अभी तक रिजर्व बैंक 2.50 फीसदी तक रेपो रेट बढ़ा चुका है। ये बढ़कर 6.50 फीसदी हो जाएगी।

6 जिनके पास एचयू आईडी नंबर है वही लोग वाले सोने की ज्वैलरी खरीद पाएंगे
जिनके पास एचयू आईडी नंबर है वही लोग वाले सोने की ज्वैलरी खरीद पाएंगे1 अप्रैल से हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर वाले केवल हॉलमार्क वाले सोने की ज्वैलरी को भारत के सभी ज्वेलरी स्टोर्स पर बेचने की अनुमति होगी।यदि उनके पास नंबर नहीं मिलता है तो कोई ज्वेलरी को sell नहीं कर सकता HUID नंबर छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है। यह हॉलमार्किंग के समय Get App आभूषण को दिया जाएगा और आभूषण के प्रत्येक टुकड़े के लिए यूनीक होगा।जिसे आप सभी से छुपा कर रख सकते है

7 बड़ी न्यूज़ है एक्सिस बैंक बचत खातों के लिए टैरिफ बदलने वाला है।
1 अप्रैल से एक्सिस बैंक ने सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट के टैरिफ को रिवाइज कर देगा। उदाहरण के लिए बैंक ने प्रेस्टीज सेविंग अकाउंट के न्यूनतम बैलेंसको रिवाइज कर दिया है। जिस से कार्यकर्त्ता से लेकर सभी को ,तलब सभी कस्टमर को नए नियम को मान न होंगे
यह भी पढ़े : https://www.mpmandibhav.com/tarak-mehta-of-poptlal/